Sunday, January 12, 2020

मूछों में जरा से भी अच्छे नहीं लगते बॉलीवुड के ये 5 एक्टर, देखें तस्वीरें

लोग कहते हैं की, असली मर्द की असली पहचान उनकी मूछे होती है. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के उन 5 एक्टर्स के बात करेंगे. जो मूंछों में जरा से भी अच्छे नहीं लगते हैं.  लेकिन एक जमाना था जब हीरो को फिल्मों में  मूछों के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था. 

Image result for HRITHIK ROSHAN IN JODHA AKBAR
1.  रितिक रोशन
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन की तरह बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. जिन्हे आप शायद मूछों में देख लोगे तो  उन्हें पसंद भी नहीं करोगे. 

2.  टाइगर श्रॉफ
गुजरे जमाने के अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की आज अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी दमदार बॉडी के चलते चर्चा में रहते हैं.  जिन पर मूंछे  जरा सी भी सूट नहीं करती. 

Image result for SANI DEOL IN BHAIYAJI3.  सनी देओल
बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक एक्शन हीरो के तौर पर काम कर चुके  सनी देओल के चेहरे पर  मूंछे  जरा सी भी अच्छी नहीं लगती. 

Image result for AKSHAY KUMAR IN ROWDY RATHORE4.  अक्षय कुमार
बॉलीवुड फिल्मों के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले  एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड पर कई दशक से राज करते आ रहे हैं. जिन्हे फिल्म रावडी राठोर में  मूछों के साथ देखा गया था.  हालांकि फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन  फिल्म में अक्षय की  मूछों को दर्शकों ने  पसंद नहीं किया था. 

Image result for SHAHRUKH KHAN IN PAHELI FILM5.  शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले  शाहरुख खान को भी लोगों ने उनकी फिल्म पहेली में उनके मूंछे वाले लुक  को  लोगों ने पसंद नहीं किया था.

No comments:

Post a Comment