Sunday, January 12, 2020

अपने पिता के साथ दोस्तों की तरह रहते है बॉलीवुड के ये 5 अभिनेता

आजकल कई अभिनेताओं के पिता भी फिल्मी दुनिया में काम कर चुके हैं.  जिनमें से कुछ एक्टर्स के पिता आज भी बॉलीवुड से जुड़े हुए है. आज हम आपको बॉलीवुड के 5  अभिनेताओं के बारे में बताएंगे. जो अपने पिता के साथ दोस्त की तरह रहते हैं. 


Related imageसलमान खान

सलमान खान आज भी पूरे परिवार के साथ एक ही घर में रहते है. जो अपने पिता को दोस्त भी मानते हैं.

Image result for SANI DEOL  FATHER2.  सनी देओल

सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र से अलग रहते हैं. फिर भी वह अपने पिता को अपना दोस्त मानते हैं. 

Related image3.  ऋतिक रोशन
रितिक रोशन ने अपने पिता की फिल्म कहो ना प्यार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जो आज भी अपने दो बेटों के साथ अपने पैरंट्स और बहन के साथ एक ही घर रहते हैं. साथ ही ऋतिक रोशन अपने पिता को  अपना जिगरी दोस्त मानते हैं.

Image result for ABHISHEK BACHCHAN FATHER4.  अभिषेक बच्चन

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच इतना अच्छा रिश्ता है कि, दोनों एक साथ एक ही फिल्म में काम करने के साथ साथ दोनों दोस्त की तरह रहते हैं. 

Image result for TIGER SHROFF  FATHER5.  टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ अपने पिता जैकी के साथ अपनी हर एक बात और हर एक दुःख एक दोस्त बनकर शेयर करते हैं.  जो दोनों बाप बीटा होने के साथ साथ एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं. 

No comments:

Post a Comment