Sunday, January 12, 2020

मूछों में जरा से भी अच्छे नहीं लगते बॉलीवुड के ये 5 एक्टर, देखें तस्वीरें

लोग कहते हैं की, असली मर्द की असली पहचान उनकी मूछे होती है. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के उन 5 एक्टर्स के बात करेंगे. जो मूंछों में जरा से भी अच्छे नहीं लगते हैं.  लेकिन एक जमाना था जब हीरो को फिल्मों में  मूछों के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था. 

Image result for HRITHIK ROSHAN IN JODHA AKBAR
1.  रितिक रोशन
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन की तरह बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. जिन्हे आप शायद मूछों में देख लोगे तो  उन्हें पसंद भी नहीं करोगे. 

2.  टाइगर श्रॉफ
गुजरे जमाने के अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की आज अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी दमदार बॉडी के चलते चर्चा में रहते हैं.  जिन पर मूंछे  जरा सी भी सूट नहीं करती. 

Image result for SANI DEOL IN BHAIYAJI3.  सनी देओल
बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक एक्शन हीरो के तौर पर काम कर चुके  सनी देओल के चेहरे पर  मूंछे  जरा सी भी अच्छी नहीं लगती. 

Image result for AKSHAY KUMAR IN ROWDY RATHORE4.  अक्षय कुमार
बॉलीवुड फिल्मों के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले  एक्टर अक्षय कुमार बॉलीवुड पर कई दशक से राज करते आ रहे हैं. जिन्हे फिल्म रावडी राठोर में  मूछों के साथ देखा गया था.  हालांकि फिल्म तो सुपरहिट रही लेकिन  फिल्म में अक्षय की  मूछों को दर्शकों ने  पसंद नहीं किया था. 

Image result for SHAHRUKH KHAN IN PAHELI FILM5.  शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले  शाहरुख खान को भी लोगों ने उनकी फिल्म पहेली में उनके मूंछे वाले लुक  को  लोगों ने पसंद नहीं किया था.

अपने पिता के साथ दोस्तों की तरह रहते है बॉलीवुड के ये 5 अभिनेता

आजकल कई अभिनेताओं के पिता भी फिल्मी दुनिया में काम कर चुके हैं.  जिनमें से कुछ एक्टर्स के पिता आज भी बॉलीवुड से जुड़े हुए है. आज हम आपको बॉलीवुड के 5  अभिनेताओं के बारे में बताएंगे. जो अपने पिता के साथ दोस्त की तरह रहते हैं. 


Related imageसलमान खान

सलमान खान आज भी पूरे परिवार के साथ एक ही घर में रहते है. जो अपने पिता को दोस्त भी मानते हैं.

Image result for SANI DEOL  FATHER2.  सनी देओल

सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र से अलग रहते हैं. फिर भी वह अपने पिता को अपना दोस्त मानते हैं. 

Related image3.  ऋतिक रोशन
रितिक रोशन ने अपने पिता की फिल्म कहो ना प्यार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जो आज भी अपने दो बेटों के साथ अपने पैरंट्स और बहन के साथ एक ही घर रहते हैं. साथ ही ऋतिक रोशन अपने पिता को  अपना जिगरी दोस्त मानते हैं.

Image result for ABHISHEK BACHCHAN FATHER4.  अभिषेक बच्चन

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच इतना अच्छा रिश्ता है कि, दोनों एक साथ एक ही फिल्म में काम करने के साथ साथ दोनों दोस्त की तरह रहते हैं. 

Image result for TIGER SHROFF  FATHER5.  टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ अपने पिता जैकी के साथ अपनी हर एक बात और हर एक दुःख एक दोस्त बनकर शेयर करते हैं.  जो दोनों बाप बीटा होने के साथ साथ एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं. 

इन 5 अभिनेताओं ने बदला बॉलीवुड, जानिए उनके बारे में

आज हम आपको इस आर्टिकल में बॉलीवुड फिल्मो के उन युवा एक्टर्स की चर्चा करेंगे जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर अपना नाम बनाया उसके साथ उन्होंने पुरे बॉलीवुड को कहां से कहां पहुंचा दिया.


रणवीर सिंह1 . रणवीर सिंह

साल 2010 में आई फिल्म बैंड बाजा बारात से इंडस्ट्रीज में कदम रखने वाले एक्टर रणवीर सिंह आज जिन्होंने काफी कम वक्त में ही अपना नाम बॉलीवुड में रोशन कर दिया. जिन्होंने अपने हैंडसम लुक और अपने अजीबोगरीब पहनावे से हर किसी का दिल जित लिया था.


आयुष्मान खुराना2.  आयुष्मान खुराना

साल 2012 में आई फिल्म विकी डोनर से  बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले  एक्टर आयुष्मान खुराना ने कुछ ही  फिल्मों में काम करने के बाद  साबित कर दिखाया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं.  जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा कर  सफल एक्टर की लिस्ट में  खुद को शामिल कर लिया है. 


वरुण धवन3.  वरुण धवन

वर्ष 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से  बॉलीवुड की दुनिया में दमदार एंट्री करने वाले अभिनेता वरुण धवन ने  एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों में काम करके  सबको अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाया था. 


रणबीर कपूर4. रणबीर कपूर

वर्ष 2007 में आई फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड दुनिया में रोमांटिक हीरो की  छाप छोड़ने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने  अपने पिता ऋषि कपूर की तरह  बहुत ही कम समय में बॉलीवुड की दुनिया में जगह बना ली.


टाइगर श्रॉफ5.  टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने  साल 2014 में आई  फिल्म हीरोपंती से  इंडस्ट्रीज में अपना करियर शुरू किया था.  जिसके बाद बैक टू बैक  कई सुपरहिट फिल्में देकर  सुपरस्टार बन चुके हैं.

SOURCE AND PHOTO CREDIT : AMARUJALA.COM